Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुजेहना:स्कूलों से थाली बजाकर उठी विश्वविद्यालय की मांग



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:जिले में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्र पंचायत लगातार कार्यक्रम कर रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड मुजेहना में 21वें दिन देहाती लघु माध्यमिक विद्यालय बग्गीरोड, आईएमसी इंटर कॉलेज बैजपुर, तुलसी विद्या मंदिर धरमीई आदि स्कूलों  में व रैगांव, पांडेपुरवा, तीतगांव , अल्फनगर आदि ग्राम सभा में छात्र चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया तथा स्कूल के छात्रों द्वारा थाली बजा कर अपनी मांग सुनने को कहा क्योंकि प्रशासन द्वारा इतनी ज्ञापन के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है इस अवसर इस अवसर पर छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए हम लोग लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं आप सभी का सहयोग चाहिए इसी को लेकर आज हम लोग आपके बीच में आए हैं आगामी 16 तारीख को इसके लिए हम सभी गोंडा में एकत्रित हो रहे हैं तो पत्र लिखने के साथ-साथ आप सभी लोगों को मैं आमंत्रित करने आया हूं कि आगामी 16 अक्टूबर को आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाएं वह विश्वविद्यालय निर्माण से ही यहां के युवाओं का व्यक्तित्व निर्माण भी होगा इस अवसर पर सूरज शुक्ला,शुभम, दीनानाथ वर्मा, राधेश्याम कुमार, धर्मेंद्र शुक्ला, अवधेश तिवारी, आदि कई लोग उपस्थित रहे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे