अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर बुधवार की देर रात तक विभिन्न मंदिरो तथा पाण्डालों पर पहुंचकर भगवान श्री राधेकृष्ण की झांकियों के समक्ष मत्था टेका। बाबा घुइसरनाथ धाम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने विधिविधान से श्रीकृष्ण झांकी के समक्ष पूजन अर्चन कर लोककल्याण की कामना की। विभिन्न पाण्डालों पर आयोजित कार्यक्रमों में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला जगत के कल्याण में हमें सामूहिक त्याग तथा नैतिकता के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया करती है। उन्होनें कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानव जगत को समता और दयालुता के भाव से लोक कल्याण के लिए सत्य की रक्षा में एक अजेय योद्धा के कर्म साधना का भी अद्वितीय संदेश दिया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज नगर के विभिन्न मंदिरों व पाण्डालों में पहुंचकर स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर सुखमय जीवन की मंगलकामनाएं सौपी। पैतृक गांव संग्रामगढ़ मंे भी सांसद प्रमोद तिवारी पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के परम्परागत उत्सव मे शामिल हुए। उन्होनें कई पाण्डालों में लोक कलाकारों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, आशीष उपाध्याय, रवि सिंह, छोटे लाल सरोज, केडी मिश्र, सभासद आशीष कौशल, सभासद दारा सिंह, मोनू पाण्डेय, वैभव सिंह, वज्रघोष ओझा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ