गोंडा: गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया, अचानक हुई तेज आवाज से गांव वाले कांप उठे, थोड़ी ही देर में गांव में घर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई।
गोंडा जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के मजरे छोटकी खजुरी गांव निवासी खेमराज पुत्र कूचे घर पर गुरुवार तड़के हो रही बारिश के दौरान तेज कड़कते आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मकान की दीवारें चटक गई। बता दें कि सुबह तेज बरसात के साथ तेज हवाएं भी चल रही थी। इस दौरान तेज कड़क के साथ जो से बादल भी गरज रहे थे। सुबह तड़के का समय होने के कारण गांव के काफी लोग जागे नही थे। लेकिन अचानक से हुई बहुत तेज गर्जना हुई लोग चौंक गए ऐसा लगा कि उनका घर ही उनके ऊपर गिर पड़ा। बारिश थोड़ा थमने के उपरांत गांव में ही आकाशीय बिजली गिरने के बात पता चली, जिसको भी जानकारी मिली वह मौका देखने के लिए घटना स्थल के तरफ भाग निकला। मौके पर पहुंच कर जिसने भी घर के दीवारों के चटकने की स्थित देखी दंग रह गया। फिरहाल आकाशीय बिजली गिरने के बाद संतोष इस बात का रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन
आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगा विद्युत मोटर, इनवर्टर, पंखा, कूलर, सीएफएल आदि उपकरण खराब हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ