कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननबी में मंगलवार की रात जश्न ए ईद मिलादुन्नबी उर्से अतीकी पर तकरीर तथा शेरो शायरी में मुल्क मे अमन और शांति के पैगाम का आगाज हुआ। जिले के अलावा प्रयागराज, कौशाम्बी, रायबरेली, कानपुर आदि से जुटे आलिमों व शायरों ने उर्से अतीकी पर देर रात तक हुए तकरीर व शायरी में मौलाना तथा अन्य लोगों ने अतीक साहब की नेक जिंदगी और तालीम के क्षेत्र में दिये गये योगदान को बड़ी कामयाबी करार दिया। मदरसे की बच्चियों तलबा, अक्सा बानो व मरियम बानो तथा रूकसाना बानो ने तालीम की जरूरत पर रोशनी डाली। बस्ती से आये मौलाना मुफ्ती ने हजरत की मजार पर गुलपोशी करते हुए अल्लाह के बताये नेक रास्तों पर बन्दो को मजबूती से आगे बढते रहने का पैगाम दिया। वहीं मो. फारूक निजामी ने भी जलसे में मोहब्बत व भाई चारे पर जोर दिया। उर्स मे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने लोगों का खैर मकदम किया। जलसे की सदारत साहबे सज्जादा मौलाना हजरत रहमानी मियां ने किया। उन्होने भी अतीक साहब के बताए रास्ते पर बेसहारा तथा यतीम लोगों की मदद व बच्चों की तालीम पर मजबूती से कायम रहने की दुआ मांगी। संचालन बेलाल रहमानी ने किया।
इस मौके पर मतलूब खां, मोकीम खान, जर्रार अहमद, सैयद खालिद, फैजान खान, अहमद रजा खान, कासिम, निजाज, वकील खान, बाबर खान, फैसल खान आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ