गोंडा:आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के उद्यान अनुभाग द्वारा कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक विषय पर दो दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण आज दिनांक 21 सितंबर 2023 को संपन्न हुआ । समापन अवसर पर केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा ने सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों से सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक के प्रसार का आवाहन किया । उन्होंने बताया कि गुणवत्ता युक्त सब्जी बीजों की नर्सरी तैयार कर रोपाई करने से सब्जियों का अच्छा उत्पादन मिलता है । इससे प्रति इकाई क्षेत्रफल में अधिक आय की प्राप्ति होती है । प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने टमाटर फूलगोभी मिर्च बैंगन आदि की उन्नतशील प्रजातियों तथा सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक सस्य विज्ञान ने सब्जी नर्सरी में खाद उर्वरक प्रबंधन तथा खरपतवार प्रबंधन की जानकरी दी । डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि सब्जियों की अच्छी नर्सरी के उत्पादन से गुणवत्ता युक्त सब्जी की अधिक उपज प्राप्त होती है । इससे किसानों को ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है । डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने सब्जी नर्सरी के लिए भूमि एवं भूमि का चयन तथा कार्बनिक खादों के प्रयोग की जानकारी दी ।
इस अवसर पर रोहित कुमार सिंह बीटीएम,रजनीश मिश्रा बीटीएम, सुनील कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक, चंद्रशेखर प्राविधिक सहायक, अखिलेश कुमार प्राविधिक सहायक, कमलेंद्र सिंह एटीएम, रामबाबू तिवारी एटीएम आदि ने प्रतिभाग कर सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के उपरांत कुंवरानी कृष्णा कुमारी फार्म फिरोजपुर का भ्रमण डॉ राम लखन सिंह एवं रक्षा राम पांडेय फार्म मैनेजर द्वारा कराया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों को व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ