Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर स्टेशन पहुंचे एडीजी जीआरपी, महिला हेड कांस्टेबल के साथ घटित घटना के संबंध में की जांच पड़ताल, जानिए पूरा मामला



दिनेश कुमार 

गोंडा। मुख्य आरक्षी सुमित्रा पटेल के साथ सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना के बारे में गुरूवार दोपहर बाद एडीजी रेलवे जय नरायन सिंह मनकापुर रेलवे स्टेशन पर जांच पडताल करने पहुंचे।साथ में पुलिस अधीक्षक जीआरपी गोरखपुर डाक्पर अवधेश सिंह भी रहे। 

      जीआरपी चौकी पर बैठकर मातहतो से पूछताछ किया।उन्होने क्षेत्र के सभी अपराधियों के बारे में चौकी प्रभारी हरिनाथ से पूछताछ किया।अपर पुलिस महानिदेशक जयनारायन सिंह को मातहतो ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन के सभी बेन्डरों को बुला कर बारी -बारी बुलाकर पूछताछ की गयी है। रेलवे स्टेशन पर घटना के दिन आने वाले रेल यात्रियो के कुछ सीसी फुटेज की पहचान कराते हुए प्रत्येक बेन्डरो के नाम ,पते व मोबाइल नम्बर नोट किये गये हैं। वही घटना की तिथि 30 अगस्त 2023 के दिन उनकी मौजूदगी के बारे में जानकारियां ली गयी हैं। जीरो से पांच तथा पांच से दस वर्ष तक के चिन्हित एवं सूचीबद्ध अपराधियो जिसमें रेलवे में अपराध करने वाले 46 हिस्ट्रीशीटर,106 चोर,7 जहर खुरान गिरोह के सदस्य व 8 लुटेरो के बारे में पूछताछ की जा रही है और उन सभी से घटना के दिन कहा थे । क्या कर रहे थे और उनकी सारी गति विधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए है।अपर पुलिस महानिदेशक के स्टेशन पहुचने की जानकारी होने पर सिविल पुलिस की सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनकापुर सुधीर कुमार सिंह, एस आई अमित सिंह,एस आई शंशाक मौर्य भी रेलवे स्टेशन पर स्थिति जीआरपी चौकी पर पहुँचे। एडीजी रेलवे से मुलाकात एवं बातजीत हुई। एडीजी ने उनलोगों से भी घटना के खुलासे को लेकर सहयोग करने के लिए कहा।उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह से कहा कि जीआरपी पुलिस की सीमा स्टेशन से कुछ ही दूरी तक ही है उसके बाद आपके कोतवाली पुलिस का क्षेत्र लगता है आप सब लोग मिलकर टीम भावना से कार्य करे तथा कोई जानकारी मिलने पर तुरंत उसे हमलोगों से साझा करें। इस मौके पर मनकापुर अतिरिक्त प्रभारी निरक्षक अरुण कुमार राय,कस्बा चौकी प्रभारी अंकित सिंह,जीआरपी गोन्डा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी जीआरपी गाजीपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्र , आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रामपाल सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे