अतीक़ राईन
मनकापुर, गोण्डा - इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस (ईद मिलादुन्नबी) को गुरुवार मुस्लिम समाज ने बड़े धूमधाम मनाया। पैगंबरे इस्लाम की पैदाइश की खुशी के मौके पर मनकापुर कस्बे में सड़को व गली मोहल्ले को कुमकुम व विभिन्न रंगबिरंगे लाइटों सजाया गया। मोहम्मद साहब जन्म दिवस को लेकर लोगों में ख़ास उत्साह देखा गया, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे नगर के मोहल्ला रफी नगर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया जो जामा मस्जिद पर पहुँचा इस दौरान अशरफपुर, झिलाही, मनकापुर गांव, रामपुर, धर्मपुर व गनौरीजोत सहित क्षेत्र के कई इलाकों से जुलूस बड़े अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया । जुलूस में जब नूर की बारिश में नहाए दीवानों की टोली नबी पर सलाम व दरूद नात पढ़ते हुए निकले तो वहां दिलकश मंजर देखते बन रहा था हर शख्स जबान से सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, गम खार की आमद मरहबा नारा बुलंद कर रहा था।हर तरफ फिजाओं में इत्र व फूलों की खुशबू के साथ नबी का जिक्र हो रहा था।जुलूस के इस्तकबाल के लिए लोगो ने जगह-जगह पंडाल लगाकर खाने पीने के समान वितरण कर रहे थें।नगर के जुलूस के साथ शामिल कई गांव का जुलूस जामा मस्जिद होकर चौक बाजार ,पुरानी सब्जी, गुमटी चौराहा से रेलवे स्टेशन , पिलखाना, ईदगाह होते हुए मनकापुर पेट्रोल पंप व राहुल मोहल्ले से जामा मस्जिद समापन हुआ।इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मनकापुर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह अपने टीम के साथ मुस्तैदी साथ मौजूद रहे जिससे कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस मौके पर जामा मस्जिद सदर अकील अहमद, प्रबंधक तनवीर खान(सोनू), अजीजुल हसन, तौफीक राईन, हाजी वसीम, गुड्डू व शहजाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ