गोण्डा:मनकापुर पुलिस ने दहेज हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
बताते चलें कि मंगलवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के लिदेहनाग्रंट गांव में विवाहिता के मौत के बाद मायके पक्ष से पहुंचे परिजनों ने पति और सास ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
बहराईच जनपद के थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत सियापुरवा मृतका के चचेरे भाई अरविन्द कुमार पुत्र श्रीकान्त निषाद ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि 23 वर्षीय बहन श्रीमती निषाद का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के लिदेहनाग्रंट गांव निवासी अमर सिंह पुत्र जोखू निषाद के साथ हिन्दू रिति रिवाज से किया था। शादी के बाद से ही पति अमर सिंह, सांस राजरानी व ससुर जोखू निषाद मेरी बहन को दहेज के लिये अक्सर मारते पिटते व प्रताडित करते रहते थे । दहेज में एक लाख रुपया व सोने की चैन की मांग करते थे।मांग पूरी न होने पर मंगलवार के सुबह लिदेहना ग्रंट के गांव निवासियों से सूचना मिली कि तुम्हारी बहन की मौत हो गयी है। इस सूचना परिजनों के बाद अपनी बहन के घर जाकर देखा तो मेरी बहन का शव उसके घर के कमरे अन्दर बेड पर पड़ा हुआ था। भाई ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरी बहन को पति, सासुर व सास ने दहेज की मांग पूरी न होने कारण से मार डाला है।
मृतका के भाई की तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने पति , सास और ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ