दिनेश कुमार
गोंडा।मनकापुर के अधिवक्ताओ से पंगा लेना ।क्षेत्रीय लेखपाल को मंहगा पड गया।एसडीएम ने लापरवाही बरतने व अन्य शिकायते मिलने पर लेखपाल यादुवेन्द्र पान्डेय को को निलंबित कर दिया है।
बताते चले कि तहसील के पूर्व अध्यक्ष गोमती पाठक के गांव तिलया में किसी की शिकायत पर थोडी सी बंजर भूमि लेखपाल ने नायब तहसीलदार अनुसिंह की मौजूदगी में जुतवा दिया। देर रात उसी की आंड में रात और फसल भी किसी ने जोत दिया।उनकी निजी भूमि को सरकारी भूमि बताते हुए खडी फसल को ट्रैक्टर से जुतवाने के बाद सभी अधिवक्ता हडताल कर दिये। अधिवक्ताओं की मांग थी कि आरोपी लेखपाल पर कडी कार्यवाई की जाये। पहले एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को वहां से स्थानान्तरण करके हटा दिया। इसके बावजूद भी अधिवक्ता नही पाने। उधर आरोपी लेखपाल की अन्य जगह से भी शिकायत मिलने लगी।शिकायत कर्ता अमित कुमार पुत्र पंचम लाल निवासी चुरिहारपुर पर आय प्रमाण पत्र पर गलत रिपोर्ट लगाने, आईजीआरएस की शिकायत को समय से निस्तारित न करने तथा शिकायतो में गुणवत्तापरक रिपोर्ट न लगा कर असत्य रिपोर्ट लगाने के आरोप में एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने मंगलवार को आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा निलंबित लेखपाल को रजिस्ट्रार कार्यालय में सबद्ध कर दिया है। लेखपाल के निलंबन की पुष्टि एसडीएम ने किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ