गोंडा:आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के मत्स्य अनुभाग द्वारा प्रदर्शन हेतु चयनित कृषकों को उन्नत किस्म के मत्स्य बीजों का वितरण किया गया । इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा, डॉ अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा, डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक तथा डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता वैज्ञानिक मत्स्य उपस्थित रहे । डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि जनपद गोंडा में तालाबों आदि सहित जलाशयों का क्षेत्रफल अन्य जनपदों की अपेक्षा काफी अधिक है । जलाशयों में मछली का उत्पादन कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । प्रदर्शन के अंतर्गत मत्स्य की उन्नतशील प्रजातियां कतला रोहू नैन का बीज वितरण किया गया । प्रदर्शन में चयनित प्रगतिशील कृषकों राजेश कुमार सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, सहदेव यादव, राजेश कुमार वर्मा तथा वीरेंद्र कश्यप को निशुल्क मत्स्य बीज का वितरण किया गया । मत्स्य तालाबों का वैज्ञानिक ढंग से प्रबंध कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए किसान भाई मत्स्य पालन विभाग गोंडा से संपर्क स्थापित कर सकते हैं । तकनीकी जानकारी प्राप्त करने हेतु नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र, मत्स्य विभाग आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या,राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिकी संसाधन ब्यूरो तेलीबाग लखनऊ से संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ