पं बीके तिवारी
गोंडा। जनपद के कोतवाली मनकापुर अंतर्गत स्थित टिकरी रेंज में कार्यरत दो वन कर्मियों के विरुद्घ के विरुद्ध कार्य में स्थिलता बरतने के आरोप प्रभागीय वनाधिकारी गोंडा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबित किया है। बीते दिनों वन क्षेत्र से मिल रही तमाम शिकायतों को लेकर कंजरवेटर के साथ प्रभागीय बना अधिकारी गोंडा पंकज कुमार शुक्ला ने जंगल में पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।तथा वन क्षेत्र में वन क्षेत्रधिकारी को लगातार गस्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में वन क्षेत्राधिकार मनकापुर विनोद कुमार नायक को सूचना मिली कि गौरिया में संजय सिंह के हाता में कुछ जंगल की अवैध कटान की लकड़ीयां पड़ी हुई है।मौके पर वन दरोगा इंद्रमणि सिंह के साथ वन क्षेत्राधिकार ने संजय सिंह के यहां छापा मारा तो 13 बोटा जंगल से चोरी करके काटा गया सागौन बरामद हुआ। जिस पर चार लोग संजय सिंह पुत्र राम प्रसाद सिंह,नेकी राम पुत्र रामेश्वर,रामेश्वर पुत्र मेही लाल व राजकुमार पुत्र मिट्ठू लाल को नाम जद करते हुए धारा 379, 411तथा धारा 26,41,42 के तहत एफआईआर दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार मामले में सघन जांच पड़ताल की गई तो संबंधित बीट के फॉरेस्ट गार्ड सोनू शुक्ला व सत्येंद्र यादव की संलिप्तता पाई गई।जिसमें वन क्षेत्रधिकारी की रिपोर्ट पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ला ने दोनों वनकर्मियों को निलंबित करते हुए बड़ी कार्यवाही की है।वही लगातार किए जा रहे वन क्षेत्राधिकार के छापे से विभाग में हड़कंप मचा है तथा बुधवार को फिर बेनीपुर में रक्षा राम के यहां 16 वोटा जंगल के अवैध कटान की लकड़ी बरामद होने की खबर है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ