ओपी तिवारी
गोण्डा:कर्नलगंज में आगामी कजरी तीज महापर्व को लेकर मंडल आयुक्त के साथ डीआईजी पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सरयू तट कटरा घाट का निरीक्षण किया तथा मौजूद अधिकारियों को साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एनडीआरएफ सहित सभी टीमों को तत्पर रहकर कार्य करने के उचित दिशा निर्देश दिए गए तथा उप जिलाधिकारी करनैलगंज को मेडिकल कैंप सहित श्रद्धालुओं के प्रसाद के लिए लगे कैंपों को उचित दिशा निर्देश जारी करने के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों को आगामी रूट डायवर्जन को लेकर यातायात के विस्तृत गाइडलाइन का फॉलो करने के निर्देश दिए गए कजरी तीज का महापर्व देवीपाटन मंडल का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालु शरीर तट से जल लेकर बाबा दुख हरण नाथ व पृथ्वी नाथ मंदिर सहित कई प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं इसी के मद्देनजर मंडलायुक्त ने सभी विषयों को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ