Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई दरिंदगी की घटना की जांच को लेकर मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंची टीम



दिनेश कुमार 

 गोंडा। सरयू एक्सप्रेस में हुई रक्षा बंधन के एक दिन पहले महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर जांच पर जांच चल रही है। इसके बाद भी टीम खुलासे से बहुत दूर है।

मंगलवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर एक जांच टीम जिसमें सीओ संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आरपीएफ प्रभारी उदयराज व अन्य लोगों के साथ अयोध्या से मनकापुर ट्राली से रेलवे ट्रैक पर जांच करते हुए शाम 5ः30 बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जांच अधिकारी ने ज्यादा कुछ न बताते हुए कहा कि अयोध्या के प्रभारी पप्पू यादव इस मामले में जांच कर रहे हैं। वही कई अन्य जांच अधिकारी जीआरपी चौकी के पास बैठकर आपस में चर्चा करते दिखे। वही कस्बा मनकापुर चौकी प्रभारी अंकित सिंह अपने साथ हेड कांस्टेबल शत्रुधन,हेड कांस्टेबल इन्द्रपाल भी लोगो से पूछताछ करते दिखे। 

 सोमवार की देर रात एसटीएफ टीम भी पहुंची थीः

  सोमवार की देर रात लखनऊ से एसटीएफ की टीम एक इंस्पेक्टर की अगुवाई में आयी थी जो स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर -05 पर,जीआरपी,आरपीएफ,एस एस आफिस आदि जगहो पर जा जा कर जांच पडताल करके वापस चली गयी।

मनकापुर रेलवे स्टेशन पुलिस की गाडियो एवं अधिकारियो से भरा भरा दिख रहा है। लेकिन इतनी बडी घटना का अभी तक खुलासा नही कर पायी।

खाकी वर्दी सुरक्षित नही तो आम जनता कैसे होगी सुरक्षितः

 बताते चले कि यदि किसी शहर,महानगर में किसी महिला के साथ घटना हो जाती है तो लोग कैडिल मार्च, धरना प्रदर्शन करते है। वही दिन रात अपनी ड्यूटी करने वाली महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई घटना में कोई भी एनजीओ,समाज सेवी, जनता का कोई भी व्यक्ति,राज नेता कुछ भी कहने को तैयार नही है। ऐसे में किसने घटना कारित किया। इसके खुलाशे के लिए तमाम टीमें लगी हुई है लेकिन सफलता हाथ नही लग पा रही है। टीम के लोग वेंडर आदि तमाम लोगो से पूछताछ करते दिखे, लेकिन कुछ अता पता नही चल रहा है। कैंट प्रभारी पप्पू यादव, जीआरपी,आरपीएफ,एस ओजी, एसटीएफ लगायी गयी है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नही लगी है। उधर घायल महिला को अभी होश नही आया है।

रेलवे ट्रैक के बगल सुराग की खोजबीन के लिए ट्राली से अधिकारी सीओ जीआरपी लखनऊ संजीव कुमार सिन्हा,आरपीएफ प्रभारी उदय राज, जेई सुधीर के साथ अयोध्या से मनकापुर तक निरीक्षण किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे