कुलदीप तिवारी
प्रतापगढ़ :बाबागंज ब्लाक मुख्यालय के ठीक बगल स्थित मां भद्रकाली पीठ के सक्रिय सदस्य पंडित अमित मिश्रा आजाद के हाईमास्ट की मांग को स्वीकार करते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने तत्काल प्रभाव से बाबागंज विधायक विनोद सरोज को विधायक निधि से बीस मीटर ऊंचा हाईमास्ट मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगवाने का निर्देश दिया था उसी के फलस्वरूप शुक्रवार को मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बीस मीटर ऊंचा हाईमास्ट का लोकार्पण हुआ हुआ और मंदिर परिषद सहित आस पास का पूरा क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमगा उठा इस कार्य में विशेष रूप शशांक पांडेय, सत्यम, युवराज सिंह मनगढ़ का सराहनीय योगदान रहा इस दौरान कोटेदार विनोद शुक्ला, कामता मणि त्रिपाठी, आदर्श शुक्ला बीडीसी, रामचंद्र मौर्य, आशुतोष पांडेय, अवनीश मिश्रा, अविनाश मिश्रा,डिप्टी पाण्डेय,राजू सरोज मां भद्रकाली पीठ के पुजारी त्रिभुवन नाथ शर्मा आदि ने बाबागंज विधायक के प्रति आभार जताते हुए खुशी जताई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ