कमलेश
खमरिया-खीरी।गणेश चतुर्थी के पर्व पर क्षेत्र के अलग अलग मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों के साथ साथ घरों में विधि विधान से भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना हुई यही नहीं क़स्बा खमरिया के सिद्धविनायक मोहल्ले में भगवान गणेश धूमधाम से विराजमान हुए। जहां 5 से 11 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण भगवान गणेश जी के दर्शनोपरांत पूजा में शामिल हुए।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर क़स्बा खमरिया समेत आस पड़ोस के क्षेत्रों में भगवान गणेश के भक्तों ने विधि विधान से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना शुरू कर दी वही क़स्बा खमरिया के सिद्धविनायक मोहल्ले में क़स्बा वासियों ने धूमधाम से भगवान गणेश को पूरे विधि विधान से स्थापित कर विद्वान ब्राह्मण के द्वारा भगवान गणेश प्रतिमा का पूजन अर्चन कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने बताया कि गणपति बप्पा अब करीब एक सप्ताह तक यही विराजमान रहेंगे,इसके अलावा अलग अलग मंदिरों व घरों में भी भगवान गणेश का भव्य तरीके से पूजा अर्चना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ