अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज तथा गाजियाबाद में साथी अधिवक्ता की हत्या को लेकर शुक्रवार को लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया दिखा। नाराज वकीलों ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार करते हुए आम सभा में प्रस्ताव भी पारित किए। बड़ी संख्या में अधिवक्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश के नेतृत्व में वकीलों का जत्था तहसील परिसर से लेकर तहसील गेट तक विरोध प्रदर्शन में देखा गया। अधिवक्ताओं में इस बात का गुस्सा ज्यादा दिखा कि हापुड़ में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की घटना का अभी तक सरकार ने कोई गम्भीर संज्ञान नही लिया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि हापुड़ में पुलिस ने लाठी चार्ज कर विद्वान अधिवक्ताओं पर खुला हमला बोला और दूसरी तरफ गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए एक अधिवक्ता की उसके चौंबर में हत्या कर दी गई। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम के कोर्ट के सामने पहुंचे। यहां हापुड़ लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराए जाने तथा गाजियाबाद में अधिवक्ता की हत्या को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का मांग पत्र सौंपा। एसडीएम लालधर सिंह यादव ने वकीलों को समझा बुझाकर शांत कराया। वकीलों के विरोध प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को तहसील में राजस्व अदालतों में कामकाज ठप दिखा। वहीं आमसभा में वकीलों ने प्रशासन को चेतावनी दी है यदि हापुड में पुलिस लाठीचार्ज के आरोपी कार्रवाई से बचे तो आरपार का मुकाबला होगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा, राममोाहन सिंह, शैलेंन्द्र सिंह बघेल, दिनेश सिंह, मो. असलम, रामअंजोर तिवारी, मनीष तिवारी, मोहित जायसवाल, दिनेश मिश्रा, संतोष पांडेय, सिंटू मिश्रा, राजेश कनौजिया, विजय प्रकाश त्रिपाठी आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ