आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज के मामले में वकीलों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बार काउंसिल आफ इंडिया के निर्देशन पर पलिया बार एसोसिएशन के वकीलों ने जुलूस निकाल कर हापुड़ पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बीते दिनों हापुड़ में पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। जिसका पूरे प्रदेश में वकील विरोध कर रहे हैं। बीच में एक-दो दिन मामला शांत रहा लेकिन मामले में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के साथ ही घायल वकीलों को मुआवजा दिलाने की मांग वकीलों ने की। इसको लेकर तहसील से चौकी चौराहे तक भारी संख्या में वकीलों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और हापुड़ पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद सभी वकील वापस तहसील आ गए और कार्यक्रम को समाप्त किया। इस दौरान पलिया बार एसोसिएशन के मंत्री अजीत सिंह, श्रीष द्विवेदी, ऐनुफ बेग, अमित महाजन, संजय राठौर, रामू त्रिवेदी, जावेद अख्तर, विकास गुप्ता, रूपेश निगम, रविंद्र गुप्ता समेत भारी संख्या में वकील मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ