अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। हापुड़ में साथियों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर यहां मंगलवार को भी अधिवक्ताओं में आक्रोश बना दिखा। बार कौंसिल के आहवान पर वकीलों ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। इसके बाद संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में नारेबाजी करते अधिवक्ता का जत्था परिसर स्थित पार्क पहुंचे। यहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने उनका पुतला दहन किया। संघ के अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो अधिवक्ता आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन का संयोजन महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल ने किया। इस मौके पर विनय शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, सिंटू मिश्र, श्याम पुष्पाकर, ज्ञानप्रकाश वर्मा, ललित गौड आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ