अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर बीती बुधवार की रात बाजारों में आधी रात तक चहल पहल का माहौल देखा गया। वहीं मंदिरों में रात बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर विधिविधान से पूजन अर्चन भी हुआ। घंटियों व शंख ध्वनि के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही हर तरफ जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी का सुर भक्ति साधना को आस्था का उमंग दे उठा। बाबा घुइसरनाथ धाम में भी परम्परागत भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं के जयघोष के बीच मनाया गया। लालगंज के हरिहरमंदिरम, प्राचीन शिव मंदिर, श्री हनुमत निकेतन सहित विविध मंदिरों में भगवान श्री राधेकृष्ण की आकर्षक झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं का देर रात तक जमघट दिखा। मंदिरों के साथ बाजारों में कई स्थानों पर भगवान श्री राधेकृष्ण की आकर्षक झांकी के पाण्डाल भी श्रद्धालुओं का मन भावविभोर कर उठा। मंदिरो मे आकर्षक विद्युत छटा तथा गुब्बारे व रंगोली भी देखने के लिए श्रद्धालु मगन दिखे। जन्मोत्सव के पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने माधव बिहारी भगवान सच्चिदानंद का अमृत प्रसाद ग्रहण किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन भी चुस्त दुरूस्त दिखा। लालगंज में सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन की अगुवाई में फोर्स ने एक छोर से दूसरे छोर तक प्रमुख मार्गो पर एहतियातन पैदल मार्च किया। एसडीएम लालधर सिंह यादव तथा सीओ रामसूरत सोनकर व तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह भी भ्रमण पर दिखे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के निर्देशन में सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान की सराहनीय भूमिका में दिखी। कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम मे प्रख्यात लोकगायक अमर बेदर्दी के सांस्कृतिक दल ने भजन संध्या से आधी रात तक समां बांधी। कार्यक्रम का संयोजन पं. रामचंद्र शुक्ल व अशोक तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रशासन अवन दीक्षित, एसआई अनीस यादव, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, ज्ञानप्रकाश शुक्ल आदि रहे। वहीं प्राचीन शिवालय के सामने भी सांस्कृतिक दल ने धार्मिक लोकगायन व नृत्य का प्रदर्शन किया। यहां कार्यक्रम का संयोजन विजय कौशल व अंजनी कौशल ने किया। नगर के रायबरेली रोड पर संकट मोचन तथा घुइसरनाथ रोड राधा मोहन मंदिर में भी आकर्षक झांकी देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रमों में डा. ओमप्रकाश जायसवाल, श्रीकृष्ण तिवारी, जीतलाल गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि को सराहनीय प्रबन्धन में देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ