अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। अनियंत्रित ट्रक के पोल से टकरा जाने से दो दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बुधवार की सुबह बाधित हो उठी। लालगंज कोतवाली के लालगंज कालाकांकर मार्ग पर रामपुर बावली बाजार में एक अनियंत्रित कंटेनर एचटी लाइन के पोल से टकरा गया। कंटेनर के टकराने से आधा दर्जन पोल टूट गये। इसके चलते पोल पर लगे विद्युत तार भी नीचे आ गये। गनीमत थी कि घटना सुबह चार बजे हुई। इस वजह से बाजार में बडी दुर्घटना बाल बाल बची। सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक को रामपुर में विद्युत उपकेन्द्र के सामने पुलिस ने खड़ा करा दिया। वहीं चालक को हिरासत में लेकर पुलिस लालगंज ले आयी। ट्रक के पोल मे टकराने से रामपुर बावली, पूरे शिवावैश्य, पूरे जोधा, प्रतापपुर, अनेहरा, कटरा सेवकराय आदि बीसों गांवो की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। इस बाबत अवर अभियंता शीलवंत सिंह का कहना है कि लाइन दुरूस्त की जा रही है, शाम तक आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ