अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। उदयपुर इलाके के लखरईयां गांव में लम्बी बीमारी के चलते फौजी का असमय निधन हो गया। शहादत देने वाले फौजी का शव राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवान घर लेकर पहुंचे। उदयपुर पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों व परिजनों के अंतिम दर्शन के पश्चात राजकीय सम्मान देकर गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।उदयपुर थाना क्षेत्र के लखरईंया अठेहा निवासी पचास वर्षीय रामकुमार पाल भारतीय सेना में हवलदार थे। इन दिनों प्रयागराज में उनकी तैनाती थी। बीते कुछ दिनों से फौजी रामकुमार फेफड़े की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। प्रयागराज के कमाण्ड अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। रविवार की रात कमाण्ड अस्पताल में इलाज के दौरान हवलदार रामकुमार पाल शहीद हो गये। शहीद का शव लेकर सैन्य वाहन से सेना के जवान सोमवार की सुबह घर पहुंचे। घर पहुंचने पर शव परिजनों व क्षेत्रवासियों के लिए अंतिम दर्शन को रखा गया। शव घर पहुंचते ही पत्नी ऊषा देवी, पुत्र रवि पाल व पुत्री कविता व कोमल रो-रो कर बेहाल दिखायी दी। अंतिम दर्शन के पश्चात शहीद फौजी को सेना के जवानों व उदयपुर एसओ निकेत भारद्वाज ने सलामी दी। इसके पश्चात गांव की ही बाग में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ