कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के महराज का पुरवा में ब्रहादेव जागरण मंच के तत्वाधान में सोमवार को धरती हरा बनाओ अभियान का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के तहत मंच के प्रदेशीय महामंत्री पं. वज्रघोष ओझा के संयोजन में पौधरोपण किया गया। अभियान में ग्रामीणों की भी उत्साहजनक भागीदारी दिखी। आगामी दस सितंबर तक चलने वाले अभियान के तहत पौधरोपण की जागरूकता के साथ गांव में आम, महुआ, पीपल, बरगद, पाकड़, जामुन, बेल, नीम, अमरूद, आंवला सहित कुल सत्तर पौध रोपित हुए। मंच के प्रदेश अध्यक्ष पं. सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्र और समाज की भागीदारी के लिए प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौध अवश्य रोपित करना चाहिए। संगठन महामंत्री वज्रघोष ओझा ने कहा कि जनसंख्या मे अनुरूप पेड़ पौधौ की संख्या घटना स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है। इस मौके पर चंद्रमौलिश्वर ओझा, परितोष ओझा, दिनेश मिश्र, पवन कुमार तिवारी, अमित ओझा, योगेश, सागर, कुबेरपति मिश्र, पारसनाथ ओझा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ