कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के पास से अवैध तमंचा समेत कारतूस बरामद करने मे सफलता ली है। लालगंज कोतवाली में तैनात दरोगा शिशिर पटेल सात सितंबर की रात फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच लालगंज कालाकांकर हाइवे पर भेभौंरा तिराहे पर दो संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर इन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी मिर्जापुर जनपद के कछवा निवासी निजाम राईन के पुत्र राजन राईन व मिर्जापुर के ही कछवा थाने के करसडा निवासी पप्पू के पुत्र महेश के पास से कारतूस व तमंचा बरामद हुआ। आरोपी महेश के पास से तमंचा व एक कारतूस तथा आरोपी राजन के पास से दो कारतूस पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ दरोगा की तहरीर पर गुरूवार की रात आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ