अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत लीलापुर मुल्तानीपुर वर्षा इंटरप्राइजेज सीमेंट ईट उद्योग का उद्घाटन विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक जीत लाल पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र में सीमेंट ईट का निर्माण होने से आसपास के क्षेत्रीय लोगों को सहूलियत मिलेगी एवं रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा। इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दीपक शुक्ला ने कहा कि इस उद्योग को लगाने का मेरा मुख्य उद्देश्य यही रहा की आसपास के क्षेत्रीय लोगों को हो रही समस्याओं से निदान मिलेगा और क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इंटरप्राइजेज सीमेंट ईट उद्योग उद्घाटन में प्रमुख रूप से शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष लालू लाल पटेल, गिरीश मिश्रा जिला अध्यक्ष विधि मंच रामसमुझ अपना दल एस वरिष्ठ नेता दिग्विजय पटेल, राम जियावन सेक्टर अध्यक्ष, सोहनलाल गौतम, विजय पटेल, अमन पटेल, अभिमन्यु पटेल, अनूप सिंह, राकेश पटेल, छोटेलाल,प्रेम पटेल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ