Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज: दीक्षान्त समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर एवं विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय के मेधावियों ने लगाई पदकों की झडी, खुशी



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय के मेधावियों ने दीक्षान्त समारोह में स्वर्ण एवं रजत तथा कांस्य पदकों की झड़ी लगाकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर दिया। प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया विश्वविद्यालय के छठें दीक्षांत समारोह में विद्या मंदिर प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय के मेधावियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से मिली सफलता को लेकर यहां खुशी का माहौल देखा गया। दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं ने चौदह स्वर्ण पदक तथा बारह रजत एवं चौदह कांस्य पदक के साथ कुल चालीस पदक महाविद्यालय के नाम करने में कामयाबी हासिल की। सफलता का परचम लहराने वाले मेधावियों ने विश्वविद्यालय के छः सौ इक्यान्वे महाविद्यालयों में यह परचम लहराया है। मेधावियों की सफलता पर महाविद्यालय के प्रबंधक व प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. शिवाकान्त ओझा शिक्षक शिक्षार्थियों के साथ सफल मेधावियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा है। प्रोफेसर ओझा ने कहा कि महाविद्यालय ने यह रिकार्ड सफलता हासिल कर शैक्षिक परिवेश के क्षेत्र में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। वहीं उप प्रबंधक इं. पूर्णांशु ओझा, प्राचार्य डा. अमित सिंह, निदेशक डा. संदीप मिश्र ने सफल मेधावियों का मुंह मीठा कराकर खुशियों को साझा किया। महाविद्यालय की सफलता पर क्षेत्र में भी लोगों में मंगलवार को खुशी का माहौल देखा गया। पदक हासिल करने वालों में महाविद्यालय की छात्रा सुरूचि तिवारी, जयति शुक्ला, मुस्कान बानो, रूबी विश्वकर्मा, श्रेया यादव, शिल्पा पाण्डेय तथा एमपीएड की छात्रा निधि राय व शुभांषी साहू को स्वर्ण पदक हासिल हुआ है। वहीं विद्यालय के छात्र कमल किशोर यादव, नंदिनी सेन, सुप्रिया जायसवाल, विकास सागर, यशोधरा सिंह, वंदना उपाध्याय, सत्येन्द्र शुक्ला, सौम्या तिवारी, अलका यादव को रजत पदक मिला है। महाविद्यालय की शालिनी अग्रहरि, महिमा मिश्रा, अर्चना देवी, रचना पाण्डेय, रक्षिता मिश्रा, साक्षी पाण्डेय, सुमित शुक्ला, नीलम शुक्ला, शारदा मिश्रा, सुनील कुमार, स्वाती दुबे, घनश्याम यादव, जयराम सिंह, नेहा परमार को कांस्य पदक हासिल हुआ है। मेधावियों के सम्मान के कार्यक्रम में डा. ओपी द्विवेदी, डा. अंबिकेश त्रिपाठी, डा. रूबिता सिंह, डा. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, डा. आशुतोष शुक्ल, डा. शैलेन्द्र सिंह ने इसे महाविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि कहा। इस मौके पर संतोष प्रजापति, रविकांत कौशल, प्रकाश सिंह, मनीष शुक्ल, डा. दिवाकर नाथ शुक्ल, राजेश सिंह, डा. रजनी सिंह, डा. सीमा सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे