अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़: सार्वजनिक संस्थानों तथा घरों की छत से गुजर रही एलटी लाइन लगातार हादसे को दावत दे रही है। जांनलेवा दुर्घटना की आश्ंाका से ग्रामीण तो भयभीत है पर विभाग के कांनों में समस्या निदान को लेकर जूं तक नही रेंग पा रही है। लक्ष्मणपुर विकासखंड के हंडौर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व आधा दर्जन लोगो के घरो के छत के ऊपर से गुजरी 11 हजार की विद्युत लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है , क्योंकि बिजली के लटकते तार इन छतो के ऊपर ठीक एक फिट ऊपर से गुजरी हुई है जो आए दिन आंगनवाड़ी - स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे नौनिहालों पर खतरा बना हुआ है।। हंडौर (पहाड़पुर) विद्युत उपकेंद्र के सर्कल में हंडौर ग्राम सभा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र , स्कूल तथा आधा दर्जन घरों के ऊपर से बिजली की लाइन गुजरी हुई है। यहां तार काफी ढीला है तेज हवा चलने पर तार आपस में टकरा जाते हैं तथा उसमें चिंगारी निकालना प्रारंभ हो जाती है। बिजली विभाग जिला लापरवाही का आलम यह है कि तार के नीचे एक गार्डर तक भी नहीं लगाया जा सका है । जबकि शासन का निर्देश है कि किसी भी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के छत के ऊपर गुजरी हुई लाइन को तुरंत हटाई जाए लेकिन इस समस्या को बिजली विभाग लगातार नजर अंदाज करता चला आ रहा है जबकि इस एच टी लाइन के चलते कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है। ग्रामीणो ने विद्यालय प्रबंधन ने तथा आंगनबाड़ी कर्मचारियो द्वारा बिजली विभाग को कई बार विद्युत लाइन को शिफ्ट करने के लिए लिखित में मौखिक रूप से शिकायत भी किया गया है। इसके बावजूद बिजली विभाग का आलम है कि दर्जनो बार इस तार को हटाने के लिए भौतिक सत्यापन भी किया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । इस मामले में एसडीओ हंडौर के शुभम गर्ग का कहना है कि विभाग को एस्टीमेट भेजा गया है , शीघ्र ही समस्या का समाधना कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ