अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। भगवान् विश्वकर्मा की जयतंी को लेकर क्षेत्र के चांदीपुर गांव से शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। आकर्षक रथ पर भगवान् विश्वकर्मा की शोभा यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। नीलम असहाय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकेश विश्वकर्मा के संयोजन में शोभा यात्रा क्षेत्र के ककरहिया चौराहा, कला भदारी, सलेम भदारी, संगम चौराहा होते हुए लालगंज इन्दिरा चौक पहुंची। यहां से शोभा यात्रा वर्मा नगर तक भगवान् विश्वकर्मा के जयघोष के बीच निकाली गयी। भक्तों ने गाजेबाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा का जयघोष करते रथ पर पुष्पवर्षा भी की। इसके बाद संस्थान के कार्यालय पर भगवान की आरती वंदना के साथ शोभा यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर पूर्व जिपंस श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, शिव बहादुर विश्वकर्मा, अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद, सानू विश्वकर्मा, हरिकिशुन दीवाना, राधेश्याम, कृपाशंकर विश्वकर्मा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ