अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को तहसील सभागार लालगंज में एडीएम व एएसपी पश्चिमी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में कुल अड़तालिस शिकायतें आयीं। जिनमे से चार शिकायतों का अफसरों ने मौके पर निस्तारण कराया। जिले के एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए अफसरों से शिकायतों का पारदर्शितापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं एडीएम ने समाधान दिवस में दुबारा कई शिकायतों को देख मातहतों पर कड़ी नाराजगी जतायी। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने पुलिस से जुड़ी समस्याओं पर सुनवाई किया। उन्होनें समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर मातहतों को कडी कार्रवाई के प्रति सचेत भी किया। समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी बाइस रही। वहीं पुलिस विभाग की तेरह, विकास विभाग से जुडी तीन, समाज कल्याण की दो तथा अन्य आठ शिकायतें रहीं। समाधान दिवस का संयोजन एसडीएम लालधर यादव ने किया। इस मौके पर सीओ रामसूरत सोनकर, पूर्ति निरीक्षक राजीव सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ