अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। आल इंडिया रूरल बार एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने हापुड में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज पर हाईकोर्ट द्वारा छह सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के गठन को स्वागत योग्य करार दिया है। उन्होने न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित जांच समिति को लेकर भरोसा जताया है कि अब अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मी सही सजा के दायरे में लाए जा सकेंगें। इस बावत उन्होने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एशोसिएशन की ओर से पत्र लिखकर कहा है कि न्यायिक जांच समिति गठन होने के बाद सरकार को फौरन हापुड़ के डीएम और एसपी को वहां से स्थानांतरित किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने कहा कि हापुड़ के मौजूदा डीएम और एसपी की वहां तैनाती यथावत बनी रहने पर सही तथ्य और लाठी चार्ज के साक्ष्य अभी भी प्रभावित होने की प्रबल संभावना बनी रहेगी। वहीं उन्होने एशोसिएशन की ओर से यूपी बार काउंसिल के हापुड़ लाठीचार्ज को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन को पूर्ण समर्थन का भी ऐलान किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ