Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का हुआ आयोजन, सम्मानित हुए शिक्षक



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के पूरे बसन्तराय स्थित हैवेन एकेडमी में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों ने शैक्षिक जागरूकता से जुडे मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आयोजन के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानाचार्या प्रतिभा त्रिपाठी तथा प्रबन्धक देवेन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिक्षक अजीत प्रताप सिंह, रिद्धिमा त्रिपाठी, रामू, करन, सत्यम, कंचन, मंजू, महक, खुशी, अनीसा को सम्मानित किया। बतौर मुख्यअतिथि समाजसेवी रामआसरे ने सामाजिक उन्नयन में गुणवत्तापरक शिक्षा पद्धति को मजबूत बनाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ मिश्र सनेही तथा रामकिशोर पाण्डेय व गणेश प्रताप मिश्र ने भी शिक्षा के क्षेत्र मंे गुरूकुल परम्परा पर प्रकाश डाला। अतिथियों व शिक्षकों ने नन्हें मुन्हों की हौसला आफजाई भी की। कार्यक्रम में बच्चों के सराहनीय प्रदर्शन को लेकर अतिथियों ने इन्हें पुरस्कृत भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे