कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। अचानक बिजली के सार्टसर्किट के चलते छप्परनुमा मकान जलकर खाक हो गया। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे तुला उपाध्याय में शुक्रवार को सार्टसर्किट होने से दो घरों में आग फैल गयी। गांव के बनवारी के पुत्र भानू सरोज के घर अचानक आग देख परिजन चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया किंतु तब तक आग की लपटें पडोसी रमई के पुत्र सजन लाल के भी घर फैल गयी। आगजनी के चलते दोनों घरों में गृहस्थी के सामान जलकर नष्ट हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिग्रेड पहुंची। फायर बिग्रेड व ग्रामीणों के प्रयास से आग नियंत्रित हो सकी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ