Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज: रक्तदान कर मनाया जन्मदिन, दोस्तों को भी किया प्रेरित



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़।रसूलपुर गुलरहा निवासी अंकित तिवारी ने अपना 25वां जन्म दिन मनाया। इस दौरान  तिवारी ने रक्तदान किया। साथ उसके घर आने वाले मित्रों से रक्तदान करने का अनुरोध किया। कुल 4युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद सभी को भोजन कराया। अंकित तिवारी जिलासंयोजक सोशल मीडिया भाजपा प्रतापगढ़ ने बताया कि आज के समय में लोग जन्मदिन,शादी की सालगिरह सहित कई ऐसे निजी कार्यक्रमों में काफी रुपये खर्च करते हैं। लेकिन जन्मदिन पर रक्तदान करने से यादगार भी रहता है और जरूरतमंद बीमार लोगों को रक्त भी मिल जाता है। इससे किसी व्यक्ति को जीवन मिलता है इससे मन को संतुष्टि मिलती है। रक्तदान करने वालों में अनुराग तिवारी, शिवम तिवारी, अवनीश मिश्र ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आशीष कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष भाजपा, राजेश सिंह महामंत्री, अंशुमान सिंह जिलाध्यक्ष भाजयुमो, शैलेश मिश्र जिलाकोषाध्यक्ष आदि ने रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई किया।यह रक्तदान रक्त केंद्र राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय (एएसएमसी) प्रतापगढ़ को किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे