अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। स्वच्छता के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को नगर की बाजार में नगर पंचायत कार्यदायी संस्था द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में बडी संख्या में व्यापारियों तथा अधिवक्ताओं व सभासदों एवं स्वच्छताकर्मियों की भागीदारी दिखी। वहीं नगर के मॉडल प्राथमिक विद्यालय के नन्हें मुन्हे स्लोगन के साथ स्वच्छ परिवेश को लेकर लोगों को सकारात्मक संदेश देते दिखे। रैली का शुभारंभ मॉडल प्राथमिक विद्यालय गेट पर चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इसके बाद चेयरपर्सन अनीता की अगुवाई में रैली नेशनल हाइवे लालगंज प्रतापगढ़ के सीओ कार्यालय के सामने से होते हुए इन्दिरा चौक पहुंची। यहां से रैली कालाकांकर हाइवे होते हुए नपं कार्यालय पहुंची। रैली मॉडल प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संगोष्ठी में तब्दील हो गयी। यहां चेयरपर्सन अनीता ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने एवं आदर्श टाउन एरिया के खिताब के लिए सामूहिक जागरूकता का मिशन जारी रहेगा। उन्होनें नगर के लोगों की हौंसला आफजाई करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में लालगंज नगर को प्रयागराज मण्डल में इसी सामूहिक संकल्प से प्रथम आने की उपलब्धि मिली हुई है। कार्यक्रम का संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन प्रधानाचार्य डा. वीरेश सिंह ने किया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल प्रतिनिधित्व करते दिखे। इस मौके पर विकास तिवारी, अनिकेत दुबे, रोहित मिश्र, अरविन्द, अधिवक्ता अनूप पाण्डेय, पूर्व बीडीसी गीता सिंह, सभासद पन्ने लाल पाल, सभासद दारा सिंह, व्यापारी नेता श्यामजी संवरिया, शास्त्री सौरभ, विनय पाण्डेय, सोनू मिश्र, महेन्द्र मिश्र, छोटे लाल सरोज, आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ