अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। धारदार हथियार सें हमले में हुई अधेड़ की मौत को लेकर रविवार को भी परिजनों में कोहराम मचा दिखा। लालगंज कोतवाली के पूरे छत्तू गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र देवतादीन को पिछली ग्यारह अगस्त को घर के बाहर सोते समय आरोपियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर चुटहिल कर दिया। इलाज के दौरान शुक्रवार को विनोद की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पीएम के लिए भेजवा दिया। शनिवार को दोपहर बाद मृतक का शव घर पहुंचा। रविवार की सुबह परिजनों से बातचीत करने के लिए लालगंज एसडीएम लालधर सिंह यादव कोतवाल अवन दीक्षित के साथ मृतक के घर पहुंचे। यहां मृतक की पत्नी नत्था देवी तथा बेटे मोहित सरोज ने एसडीएम को परिजनों की ओर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में परिजनों ने गरीबी का हवाला देते हुए गांव में जमीन के पट्टे तथा सरकारी आवास एवं आर्थिक सहायता तथा मृतक के पुत्र को सरकारी नौकरी एवं अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाए जाने के साथ परिवार की सुरक्षा की मांग उठाई। सुरक्षा की मांग में परिजनों ने शस्त्र लाइसेंस भी मंजूर किए जाने पर जोर दिया है। एसडीएम ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान को पट्टे की कार्रवाई के तहत पत्रावली तैयार करवाए जाने के निर्देश दिए। वहीं अन्य मांगों को शासन में भेजवाए जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ