चेहल्लुम का मेला देखने गए युवक पर भरी बाज़ार में हुई वारदात फैली सनसनी
पं. बी के तिवारी
गोण्डा।सोमवार को चेहल्लुम का मेला देखने गए एक युवकों पर दिनदहाड़े चाकू मारकर हमला कर दिया गया। हमले में एक युवक के घायल होने सहित एक की मौत होने की ख़बर है। घायल को स्थानीय लोगों की मदद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जनपद गोंडा के कोतवाली देहात पुलिस चौकी खोरहंसा अंतर्गत फिरोजपुर गांव में सोमवार को चेहल्लुम का मेला लगा था। अपराह्न करीब साढ़े चार बजे मेले में अचानक भगदड़ मच गई। लोगों ने देखा कि खोरहंसा निवासी 22 वर्षीय शाकिब पुत्र सलामत खून से लथपथ पड़ा तड़प रहा था और एक अन्य युवक टेपरा गांव निवासी तसलीम पुत्र हलीम भी चाकू लगने से घायल था। देखते देखते हड़कंप मच गया और दुकानदार वहां से सामान समेटकर भागने लगे। दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से इलाके में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर खोरहंसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने साकिब को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही टेपरा गांव निवासी तसलीम के कंधे पर चोट लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ