कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद में पुलिस विभाग के तेजतर्रार मुखिया गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के ऐरा समेत अन्य गांवों में हुए विवादों को गंभीरता से लेते हुए आठ लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। जिसको देख क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।शुक्रवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार राय ने क्षेत्र के ऐरा गांव समेत अलग अलग गावों में हुए विवादों को गंभीरता से लेते हुए केशवराम,बाबूराम पुत्रगण दरबारी निवासी मुरब्बापुरवा,अखिलेश,मुकेश पुत्रगण उमेश लोध निवासी ऐरा,राजू पुत्र बाबूराम निवासी गुलालपुर थाना पुरनपुर जनपद पीलीभीत,अनिल पुत्र रामपाल निवासी हनियां टोला थाना खीरी,कमलेश पुत्र ब्रह्मादीन निवासी समैसा व राजेश पुत्र रामपाल निवासी महरिया थाना खमरिया पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। जिसको देख क्षेत्र के अन्य गांवों में अशांति फैलाने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामसुख पाण्डेय समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ