कमलेश
खमरिया खीरी:बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल ईसानगर ब्लॉक के 105 प्राथमिक व 49 कंपोजिट समेत 17 उच्च प्राथमिक विद्यालयो में कक्षा 4 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की नेट परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए बुद्धवार को बीआरसी पर शिक्षकों को प्रश्नपत्र समेत ओएमआर सीट उपलब्ध करवा दी गई। इसके अलावा परीक्षा की तैयारी बीईओ की देखरेख में पूरी करते हुए सभी स्कूलों में पर्यवेक्षकों की तैनाती कर सुचारू रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश भी दिए गए है।
ईसानगर ब्लॉक के 171 परिषदीय स्कूलों में आज एक बार फिर नेट परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें प्राथमिक 105 व कंपोजिट 49 समेत 17 उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ओएमआर सीट पर परीक्षा देंगे। इस दौरान हर एक परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण व पारदर्शी परीक्षा करवाने के लिए एक-एक पर्यवेक्षक की भी तैनाती की गई है,जो परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उच्च अधिकारियों को परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
सरल एप पर अपलोड होंगी उत्तर सीट
इस बाबत ईसानगर ब्लॉक के बीआरसी खमरिया में तैनात शिक्षक अनिल कटियार ने बताया कि सभी बच्चों की परीक्षा सुचारू रूप से करवाकर शिक्षक सभी की उत्तर ओएमआर सीट ऑनलाइन एप सरल पर अपलोड भी करेंगे। इस बाबत बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि ब्लॉक में कुल 171 विद्यालय है,जिनमें कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा पांच दिन पहले करवाई जा चुकी है। अवशेष कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा गुरुवार को होगी,जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ