ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सोमवार को होने वाले जिला स्तरीय धरने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ करनैलगंज के ब्लॉक कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक कमेटी के लगभग सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं जिला स्तरीय धरने के दृष्टिगत मजबूत रणनीति बनाकर प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह एवं अध्यक्षता दिनेश कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष ने किया। बैठक में सभी पदादिकरियों ने अधिक से अधिक संख्या में धरने में प्रतिभाग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। बैठक में मंत्री सईद, कोषाध्यक्ष राम कुमार मिश्रा तथा अवधेश कुमार सिंह, प्रदीप निषाद, गिरिजा शंकर तिवारी, रिंकी सिंह, मिथिलेश सिंह, मोहम्मद फ़ाकिर, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सूर्यनाथ मोर्य, रमन कुमार, गोविंद राम, शैलेन्द्र चंद्र पाल, रमेश बहादुर सिंह, राकेश यादव, सुरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ