ओपी तिवारी
गोण्डा :जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के सुबह कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हुआ, मारपीट धक्का मुक्की के दौरान धक्का लगने से 64 वर्षीय वृद्ध की गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि कुतुबपुर गांव में लगे हुए पेड़ों को लेकर पट्टीदारों में उपजे विवाद के दौरान विपक्षियों ने 64 वर्षीय दीनानाथ यादव को धक्का दे दिया, जिससे गिरकर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कर्नलगंज पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। वही वृद्ध के मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ