ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जेल में निरुद्ध कैदियों को योगाभ्यास कराने व उन्हें समाज में अच्छे आचरण की नसीहत देने वाले योगाचार्य आदर्श मिश्रा को जेल अधीक्षक ने मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया है। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम चंगेरिया निवासी योगाचार्य आदर्श मिश्रा ने मंडल कारागार गोंडा में तीन दिवसीय विशेष योग शिविर लगाकर बंदियों को प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक योगाभ्यास कराया। योगाचार्य ने जेल में निरुद्ध सैकड़ों कैदियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दर्जनों आसन प्रणायाम व ध्यान का सामूहिक अभ्यास कराकर उनको निरोग रखने व समाज में स्वस्थ मानसिकता के टिप्स दिए। जिससे बंदियों के स्वास्थ्य में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दिया। जिसको लेकर शनिवार को जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने योगाचार्य आदर्श कुमार मिश्र को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ