वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :पर्यावरण सेना द्वारा आज विश्व ओजोन दिवस पर प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथगंज में ओजोन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद संगम लाल गुप्ता और पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने लोगों के साथ आम, अमरूद और कटहल के पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु ओजोन बचाने हेतु प्रेरित किया।मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि धरती पर हरियाली बढ़ाने से ही ओजोन परत सुरक्षित रहेगी।हम सभी को चाहिए कि एक एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करें।उन्होंने पर्यावरण सेना का सहयोग करते हुए सभी से पर्यावरण सेना के ग्रीन मिशन से जुड़ने की अपील की।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटान से जहां एक ओर वैश्विक तापमान बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर ओजोन परत का क्षरण हो रहा है।जिसका सीधा असर मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।इस मौके पर योगेंद्र प्रताप सिंह, सुनील तिवारी,बाल कृष्ण सोनी, विक्रम सिंह, राज कुमार सरोज,अरविंद सिंह,सुमन यादव एवं अनिल सिंह पप्पे एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक अध्यक्ष मान्धाता नमन कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ