कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद बहराइच व खीरी जिले में डकैती की योजना बनाने समेत संगीन एक दर्जन घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले वांछित शातिर अपराधी को शुक्रवार को ईसानगर पुलिस ने चोरी के माल व अवैध तमंचे के साथ गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यालायल भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए गए अभियान में दो जनपदों में अपराध कर दहशत फैलाने वाले वांछित शातिर अपराधी सरजू चौहान पुत्र दुलारे चौहान निवासी ग्राम पचासा मजरा ओझापूर्वा थाना ईसानगर को पुलिस ने पकड़ लिया जिसके पास से चोरी के 6 जोड़ी चांदी की बिछिया 980 रुपये नकद,अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुई जिस पर विधिक कार्रवाई के बाद सम्बंधित न्यालायल भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि सरजू चौहान पर ईसानगर समेत पड़ोसी जनपद बहराइच के थाना मूर्तिहा में करीब एक दर्जन आपराधिक मुक़दमा दर्ज है। जिसकी काफी दिनों से तलाश थी,आज उसे गिरफ़्तार कर न्यालायल भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उसे पकड़ने में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक विद्यासागर शुक्ला, सुनील तिवारी समेत अन्य पुलिस के जवानों ने सहयोग किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ