अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरूवार को लालगंज में साथियों ने जमकर हंगामा काटा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह व महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल के संयोजन में बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने सरकार की शव यात्रा निकाली। शव यात्रा निकालने के बाद अधिवक्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुतला भी फूंका। अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को हटाए बिना आन्दोलन ठप नही होगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार की मनमानी के चलते पीड़ित अधिवक्ताओं को तब तक नही मिल सकेगा जब तक वहां से डीएम व एसपी हटाए नही जाएंगें। इस मौके पर पूर्व महामंत्री संदीप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, विपिन शुक्ला, राजेश तिवारी, दीपेन्द्र तिवारी, उदयराज पाल, टीपी यादव, अनिल यादव, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, धर्मराज सरोज, सुधाकर मिश्रा, प्रदीप वर्मा, ललित गौड़, अरूण मिश्रा, प्रवीण यादव, विमल यादव, हरीशचन्द्र पांडेय, जयवीर सिंह, विजय पांडेय, शनि विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ