पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के सभी फीडरो पर बुधवार से क्रास चेकिंग अभियान की शुरआत हुई. विद्युत बिल वितरण व भुगतान का अवर अभियंता ने लिया जायजा.
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता के निर्देश पर विद्युत उपखण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी फीडरो पर क्रास चेकिंग अभियान की शुरुआत की गयीं. अवर अभियंता रामचल ने बताया की प्रतिदिन 10 से 2 बजे तक अभियान के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर पर पहुँचते हुए बिल वितरण, मीटर की स्थिति, बिल भुगतान, संयोजन का प्रकार, विद्युत चोरी आदि की जानकारी प्राप्त की जाएगी. साथ विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा. इसके लिए सभी क्षेत्रो के लिए टीमें गठित कर दी गयीं हैं.टी जी टू, एसएसओ के साथ क्षेत्रीय मीटर रीडर टीम में शामिल किये गए हैं.बुधवार को अवर अभियंता ने ढेमवा फीडर के अंतर्गत माझाराठ, तुलसीपुर माझा, चौखड़िया का निरीक्षण किया. इस मौके पर मीटर रीडर राम शंकर शर्मा, सूरज शुक्ला, सत्यवर्त मिश्रा लाइनमेन आशीष तिवारी, अशोक यादव उपस्थित रहे.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ