वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :अटेवा पेंंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 1 अक्टूबर को दिल्ली मे पेंंशन शंखनाद महारैली में भागीदारी हेतु विभिन्न रेलगाड़ियों से सैकड़ों पेंशन विहीन रवाना हुए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक) द्वारा अटेवा पेंंशन बचाओ मंच के ओपीएस बहाली आन्दोलन के सपोर्ट में समर्थन पत्र सौपा।जिलाध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि अटेवा एकमात्र मंच है जो पुरानी पेंंशन और निजीकरण के विरोध मे लगातार संघर्ष कर रहा है। जिला महामंत्री जेपी पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पूर्व के कार्यक्रमो मे जनपद से लेकर दिल्ली तक सहयोग और समर्थन किया है। बेसिक सोसाइटी सभापति अजय सिंह ने कहा कि हम पूरी ऊर्जा के साथ अटेवा के कंधे से कंधा मिलाकर चलेगे और पेंंशन बहाल कराएगे।अटेवा पेंंशन बचाओ मंच की ओर से जिला संरक्षक डा.विनोद त्रिपाठी ने बताया कि अटेवा द्वारा पूरे देश भर मे पेंशन बहाली आन्दोलन एवं जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है! 6 राज्यों के बाद आशा है कि उत्तर प्रदेश में भी ओपीएस शीघ्र बहाल होगी।जिलाध्यक्ष सी.पी.राव ने बताया कि जनपद से 27 संगठनों सहित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश ने भी पूर्ण भागीदारी सहित समर्थन किया है!सभी शिक्षकों या कार्मिकों के प्रति आभार ज्ञापित है।जिला सहसंयोजक विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी का सहयोग और समर्थन जारी रहा तो 2024 के पहले 110% पेंंशन अवश्य बहाल होगी।कार्यक्रम मे जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सहप्रभारी अखिलेश कुमार'अखिल' एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी विश्वदीप सिंह ने विचार ब्यक्त किया।बता दे कि अटेवा द्वारा आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में नयी दिल्ली भागीदारी के लिए 29/9 को जनपद से 347 और 30/9 को 913 अटेवियन्स विभिन्न रेलगाड़ियों से होगें रवाना। माण्डलिक महामंत्री एवं जिला संरक्षक डा०विनोद त्रिपाठी, जिला संयोजक सीपी राव, विनय कुमार सिंह प्रधानाचार्य एवं श्रीमती पार्वती विश्वकर्मा ने अटेवा फ्लैग लहराकर पेंशन योद्धाओं को इस संघर्ष में ओपीएस बहाली की दी शुभकामनायें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ