Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नीम हकीम,झाड़ फूंक के चक्कर मे न पड़ें, धामपुर में कैंप लगा कर किया जागरूक



बिजनौर:विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें गुरुद्वारा कमेटी धामपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कैम्प का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ किया। जिसमें डाक्टरों ने अल्जाइमर समेत अन्य बीमारियों से बचाव सम्बन्धी लोगों को जानकारी दी।

विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर मे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विशाल कैंप का आयोजन किया। इस दौरान जिला अस्पताल बिजनौर के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ 0 नितिन ने बताया कि जिसको भी मनोरोग की समस्या हो वह झोलाछाप डॉक्टर और नीम हकीम,झाड़ फूंक के चक्कर मे न पड़ें। साथ ही बताया कि अल्जाइमर डिजीज 65 साल से ऊपर के व्यक्तियों में देखने को मिलती है जिनमे यादाश्त कमजोर पड़ जाती है। इसके इलाज के लिए  फिलहाल कोई दवा मौजूद नही है। फिर भी चिकित्सक के संपर्क में रहकर नियमित इलाज और जांच करवाएं ताकि बीमारी आगे न बढ़ पाएं। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सरकार की  पहल से हमारे जिला अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ की सेवा मिलना हम लोगो के लिए सौभाग्य की बात है। इस सेवा के साथ ही सभी सरकारी सेवाओं खासकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभ सभी लोग उठाये। इसके आलावा कार्यक्रम में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धामपुर डॉ0 बी0के0 स्नेही ने बताया कि हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में भी मनोरोग विशेषज्ञ की सेवाएं नियमित रूप से हर माह के तीसरे मंगलवार को मिल रही है। जिसमे जिला अस्पताल की टीम व चिकित्सक आकर निःशुल्क दवाओ के साथ  मार्गदर्शन करते रहेंगे। साथ ही बताया कि मनोरोग का इलाज लम्बा चलता है ,इसलिए घबड़ाये नही धैर्य से काम ले। नियमित रूप से दवाए लेते रहे ,लाभ अवश्य मिलेगा। इस दौरान जिला क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट आयुषी दीक्षित ,साइकरियाटिक नर्स राहुल कुमार भार्गव,मनोरोग काउंसलर साक्षी, डॉ0 राहुल देव, डॉ0 सुशील ,डॉ0 प्रगति राजपूत, डॉ0 प्रीती विश्नोई बीपीएम मनीष कुमार,बीएसपीएम प्रीति सागर,एनएमए शीशराम ,फार्मासिस्ट आमित विश्नोई  ,वीरेंद्र यादव, एल टी संदीप गहलोत, रविंदर यादव और राहुल कुमार ,अंकित कुमार, सहलु शर्मा ,महिपाल ,जवर सिंह, आशा संगिनि आदि उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे