छप्पन भोग लगाकर भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की मनाई बरही
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्णा के जन्म के बाद बरहवें दिन भगवान की बारही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही हनुमान भक्तों ने भंडारे को सफल बनाने में लगे रहे। दोपहर 2:00 भगवान श्री कृष्णा को छप्पन भोग लगाकर हनुमान जी महाराज, माता जी, राम दरबार, भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई। आरती के पश्चात भगवान श्री कृष्णा के लगे भोग से भक्तों ने भंडारे के आयोजन का शुभारंभ किया। पहले भक्तों ने ब्राह्मण पूजन कर विधिवत भंडारे का शुभारंभ हुआ।
मंदिर के महासचिव ने हनुमान जी महाराज व भगवान श्री कृष्णा का पूजन अर्चन कर आरती की। आए हुए अतिथि का स्वागत किया। ब्राह्मण पूजन कर सभी हनुमान भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, विधायक सदर राजेंद्र मौर्य, राम जी, शनि महराज, सूरज, श्याम बाबू ,आशीष कुमार, राजू, राजा गुरु, विकास, ऋषभ, अशोक उमरवैश्य,विवेक कुमार, आदर्श कुमार, परमानंद मिश्रा, हरिकृष्ण जायसवाल आदि भक्तगण भंडारे के आयोजन में लगे रहे। भंडारा रात्रि 12:00 बजे तक चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ