Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बल्दीराय के हिन्द हॉस्पिटल पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न



सुहेल आलम 

सुल्तानपुर:बल्दीराय क्षेत्र के पारा बाजार स्थित हिन्द हॉस्पिटल पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा का वितरण किया गया। 

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहा से इसौली रोड पर स्थित हिन्द हॉस्पिटल पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें हड्डी ,जोड़ ,नस रोग विशेषज्ञ पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर डॉ सीबीएन त्रिपाठी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रामजी गुप्ता, जिला अस्पताल से जनरल सर्जन डॉ अमित कौशिक, जिला अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आस्था त्रिपाठी समेत आनेको चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा का वितरण किया गया। डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देना यहां के चिकित्सकों का दायित्व है जहां भी जरूरत पड़े हम सब हमेशा अपना समय देने के लिए तैयार रहेंगे ‌।डॉ मो शाहिद खान के द्वारा बताया गया प्रतिष्ठित चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। गंभीर बीमारियों से ग्रसित 80 मरीज ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाते हुए निशुल्क दवा का वितरण किया गया वहीं जनपद स्तर से सभी आए चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आवश्यकता पड़ने पर जल्द ही उन्हें पुनः स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने इस पहल की सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे