Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट एकेडमी में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन



सुहेल आलम 

 सुलतानपुर- शिक्षक बेहतर शिक्षा प्रदान कर बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है। शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करते हैं और बच्चों का भविष्य बनाते हैं। समाज में सबसे सम्मानजनक कोई पद है तो वह शिक्षक का है। 

 बल्दीराय तहसील क्षेत्र के चकटेरी के पास स्थित उत्कृष्ट एकेडमी  में शिक्षक दिवस पर आयोजित आयोजित विद्यार्थी सम्मान समारोह में एकेडमी प्रबन्धक रामकुमार मौर्य ने कहा कि अगर आज में यहां खड़ा हूँ तो उसके पीछे एक शिक्षक का हाथ है। हम जो सम्मान कर रहे हैं।उसकी सफलता के पीछे भी कोई शिक्षक का हाथ है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही हम सबके जीवन का निर्माण करता है। शिक्षक को इतनी बड़ी जबाबदारी दी गई है कि आपको बच्चों के भविष्य,जीवन का निर्माण करना है। समाज में सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है। हर व्यक्ति को मिली हुई जिम्मेदारी को इमानदारी से निर्वहन करे तो निश्चित रूप से बदलाव आ जायेगा।जवाबदारी का मतलब ही होता है कि उसके बारे में सोच कर सही ढंग से निर्वहन करना। उन्होंने कहा कि मुझे जहां भी जबाबदारी मिली मेंने वहां पूर्ण निष्ठा,ईमानदारी से उस जबाबदारी का निर्वहन किया। शिक्षक बच्चों को अपनी जिम्मेदारी मानकर पढ़ाएं जिससे उनका अच्छा भविष्य उज्जवल बन सके। शिक्षक अनुशासन से रहता है तो बच्चे स्वयं अनुशासन से रहेंगे, बच्चे देख कर ही अनुशासन सीखते हैं।उत्कृष्ट एकेडमी प्रबन्धक ने उपस्थित अतिथियों का स्मारिका एवं पुष्प हार से स्वागत किया। वही इस दौरान उत्कृष्ट अकादमी के तत्वाधान में हुई प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वितरण समारोह में प्रथम स्थान पर आने वाली पारुल को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।वहीं द्वितीय स्थान पर रही स्वाति सिंह को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र कृपा निधान मिश्रा को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट एकेडमी प्रबन्धक ने बताया कि टॉप बीस छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर कांस्टेबल पवन कुमार, दिलीप अग्रहरि, राम जी यादव (फौजी), अनिल यादव, जितेंद्र सिंह (फौजी), कमल सिंह (फौजी), प्रदीप दुबे ,कर्म राज शर्मा प्रबन्धक राममिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कॉलेज, ओम नारायण दुबे,विजय बहादुर यादव,आनंद अग्रहरि ,ओमप्रकाश तिवारी,रामदेव शालू,पूनम, बाल गोविन्द मौर्य प्रबन्धक आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज विरधौरा,प्रधान प्रतिनिधि राजू अमन सोनी,शिव प्रसाद मौर्य,संदीप द्विवेदी,शिवसागर भारती,अशोक दुबे,राजित राम, कन्हैया,अखिलेश मौर्या,सोनाली समेत सैकड़ो की संख्या में लोग रहे मौजूद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे