Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हजरत मोहम्मद रब्बुल मुस्लिमीन नहीं रब्बुल आलमीन :ताहिर खान



सुहेल आलम 

सुल्तानपुर:बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा में आयोजित जश्ने-ईद-मिलादुएलएलन्नबी के मौके पर बोलते विधायक ताहिर खान ने कहा की हजरत मोहम्मद ररब्बुल मुस्लिमीन नहीं रब्बुल आलमीन  हजरत मोहम्मद साO सिर्फ मुसलमान के लिए रहमत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए रहमत और आइडियल नमूना बनाकर भेजा गया है आपके जैसा ना कोई आया है ना कोई हैं ना कोई होगा।

पारा बाजार वासियो की तरफ से आयोजित बारह रबी उल अव्वल के जुलूस में नन्दौली, पटैला,ऊपरी,रामनगर,इब्राहीम पुर,कस्बा माफ़ियात,इसौली, सेमरा,पारा आलियाबाद सहित तमाम गांवों से जुलूस पारा चौराहे पर शामिल हुआ।

बारह रबी उल अव्वल के दिन सारी दुनिया के नबी सारे आलम के लिए रहमत बन कर आये।उनकी पैदाइश के मौके बारह रबी उल अव्वल का त्योहार मनाया जाता है।

जुलूसे मोहम्मदी सरकार की आमद मरहबा व नारे रिसालत या रसूलअल्लाह नारे तक़वीर अल्लाह हो अकबर के नारों से  जहाँ पर स्टेज़ पर नात पढ़ा और तमाम अंजुमनों ने भी अपने अपने अंदाज़ में नातिया कलाम पेस किया जैसे इसौली इब्राहिमपुर मोहम्मद पुर काज़ी मऊ मोमिन पुर चकमूसी चक्कारी भीट पटेला आलामऊ सोनबरसा आलिया बाद सत्तर नन्दौली पारा सभी गावँ से आई हई अंजुमनों ने अपने अपने अंदाज़ में नात पेश किया।

इस मौके उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह,क्षेत्राधिकारी रमेश,थाना अध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह,चौकी इंचार्ज पारा चंद्रशेखर सोनकर को कमेटी द्वारा मंच से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बोलते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार आपसी समन्वय और समानता की भावना पैदा करता है।

 इस मौके पर पारा चौराहा पर कमाल बाबा की दुकान के बगल में लंगरे आम किया गया था जिसमे हिस्सा लेने वाले सहयोगी रहे शहरयार हमीद उर्फ मेदऊ अबसार निहाल साबिर एकलाख कफील कतीम बब्लू हाजी इंकलाब हसन कमाल बाबा अफजाल बब्बू बी डी सी इरफान हाजी पिन्टू नौसाद असगर रज़ा रिज़वान प्रधान सोनू प्रधान टीपु अंसारी सुल्तान जलील बी डी सी समीम बी डी सी जावेद उस्मान अंसारी पप्पू सोहराब, मोहम्मद कमर अंसारी, ग्राम प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू, मोहम्मद सफीक, आदिल खान मोहम्मद वसीम, अमरोज़ मोहम्मद रईस राईन, अमरील अहमद नूरशाहज़ादे राईन, मोहम्मद आवेस राईन, गुड्डन बाबा, मोहम्मद असरफ राईन, मोहम्मद कफील राईन, मोहम्मद खुर्सीद, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद सगीर,मोईद अहमद राईन, इसरार अहमद शाह,  रियासत उल्ला अंसारी, टीपु अंसारी, इम्तियाज खान मिर्ज़ा और सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे